रविवार, 24 जनवरी 2010

सब खुश है अब..
सुबह सुबह,
बालकोनी में,
अकेले बैठ के,
रोज़ जैसी खबरों वाली,
अखबार के पन्ने.
चाय के घूँट और गुड डे.
दूर से सुनायी देती है,
किसी चर्च से हर इक घंटे बाद,
सुनायी देने वाली आवाज़.
नियमत वक़्त पे,
इक हाथ गाड़ी पे बैठा,
बिना टांगो वाला.
और इक बिना आँखों वाला,
गुज़र गये गली के इक छोर से दूजे तक,
चिल्लाते हुए या गाते हुए..
''दाता कोई आयेगा..
भला हो जायेगा.. ''
रात अधूरी सी नींद थी,
जाने क्यूँ.
गहने चुभते रहे रात भर शायद.
हर करवट तुम्ही नज़र आते थे..
पर मैं खुश हूँ और तुम भी तो..
अकेलापन क्या होता है,
सब जानते है .
पर कैसा होता है तुम जानते हो..
भीड़ के निरर्थक शोर में,
दबा देते हो आवाज़े खुद की,
पर तुम खुश हो..
चुन्नू भी खुश है,
तुम उसकी नज़र में सुपर मैन हो,
साईकल चलानी तुम्हारे बिना सीख ली उसने.
तुम लौटोगे तोहफों से दोनों हाथ भरके जब.
बढ चुके होंगे मेरे बदन के गहने 
और तुम्हारी आँखों के सपने भी..

उम्र के उस पडाव पे करेंगे हम 


आत्म मंथन 


आओ न 
अभी के लिए ढूंढ़ लेते है ,
कुछ पेचीदा सवालों के जवाब
अकड़ बकड़.....




--------------------------------------




सब तरफ पत्थर ही पत्थर ,
सफेद संगमरमर.
महंगी तस्वीरे,
दिलकश दीवारे,
कोनो में जगमगाती ,
रंगीन मोमबत्तिया.
फूल गुलदानों में,
पंछी पिंजरों में,
खुशबू हरसू,
संदल,गुलाब,
महकती अगरबत्तिया.
सपने पड़े है ओंधे मुंह.
जिस्मो के तहखाने में,
न धूप के निशान,
न आये बारिश नज़र.
हवा भी कही दूर से ही,
जाये गुज़र.
सजा हुआ है घर..


..मगर वो,
अनजान शिल्पकार हाथो का बना,
फरिश्तो की छांह वाला,
सितारों के आस्मां वाला.
मौसमी,रंगीन फूलो से सजा,
मिट्टी की खुश्बू से सना घर,
जाने खो गया अब कहाँ..


------------------------------




उसे पता था,
किसपे कौन सा रंग करना है,
या किसपे कौन सा रंग चडेगा.


वो उठाता जाता
इक इक टुकड़ा .
गरम रंग भरे पानी में डालता,
और सुखा देता.


अपनी मर्ज़ी से परे,
नये रंगों से सजे.
रंग बिरंगे टुकड़े.


रंगों का कोई अंत नहीं
और इंसानों का भी.


रंगसाज़ ने रंगी दुनिया सारी.


 

शनिवार, 23 जनवरी 2010

जब पिघली थी ,
आवाज़े
तेरी और मेरी.
आंखे,
भरी भरी सी लगी.
इस तरह शायद नदिया बनी होंगी.

टेढ़े,मेढे
रास्तो से गुजरती,
बहती,
सनसनाती.
किसी भक्ति में लीन
दरवेश के आगे से गुजरते वक़्त,
यूँ चुप हो जाती
जैसे,
तपस्या भंग करने का
श्राप नहीं लेना चाहती.

फिर भी,
जाने कैसे,
किसी दर्द का असर,
या दुआओ का करम था,
कि आखिर ये नदिया सूख ही गयी..
पर  पलकों पे इनका स्वाद अभी तक है..




























जान ही जायेगी अब तो लगता है,
तेरा आना नज़र नहीं आता.
कोहरे से विजिबिलिटी शुन्य है.

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

चाँद ढूँढेगा मुझे,
रात मातम करेंगी.
और मैं?
तुम हो जाउंगी तब.

सूरज रोयेगा,
सुबह 'टा टा' करेगी...
और तब,
मैं आउंगी ना,
तुमसे मिलने.

शाम सिंदूर भर देगी मेरी मञ्जूषा में,
'मरीन बीच' का ज्वार, पछाड़ खा के बेहोश हो जायेगा...
मेरे विरह में.

ग़ज़ल ग़ालिब से खय्याम हो जाएँगी
कविता छायावादी,
हर गुलाब और सुर्ख,
पतझड़ कोई रुत न होगी,
विरह कोई रस न होगा,
दर्द बीत जाएगा,
रेट घडी लेट जायेगी.
समय जनाना हो जाएगा,
और उम्र छुपा लेगा...

तब शायद...

मैं आउंगी !!!

कविता से उतरकर,
कैनवास से कूदकर,
तुम्हारी बनाई मूर्तियों से मूर्त होकर,
दौड़ते हुए, ....

क़यामत का दिन...
इतनी शिद्दत से चाहती हूँ !!

मंगलवार, 12 जनवरी 2010

कुछ वरक,
कुछ शब्द,
और कुछ किताबे.


किताबो जैसे लोग
या लोगो जैसी किताबे.


कुछ फ़ैली लीक से हटकर,
रह गयी कुछ सुंदर कवर में ,
सिमटकर.


पंचतंत्र
ज़िन्दगी यही से शुरू थी,
या इससे भी पहले कही.

कई पढ़ी थी शुरू से अंत तक,
कुछ जो बिकी थी हाट केक की तरह,
पढ़ी आधी ही मैंने,
शायद २६ पन्ने ही..

हर सस्पेंस नोवेल का अंत ,
शुरू में ही पढ लिया.

कुछ मैं न समझी,
कुछ ने मुझे न समझा..

इक पड़ी है अब भी कोरी किताब,
जिसे पढना है मुझे फुर्सत से,
सबसे आखिर में.
शुरू से अंत तक.

कभी कभी ही तो खुलती है
ज़िन्दगी की बंद किताब..

सोमवार, 4 जनवरी 2010

पढ़ा था,
किसी किताब में,

धरती गोल है.

देखी है,
धरती की दो खिड़किया,
जो लकड़ी फूलने से बंद हो गयी थी...

..या फिर,
मैंने ही हमेशा बंद देखी.


मेरे कदमो को पहचान थी ,
उसके चप्पे चप्पे की.
मेरे हाथो में स्पर्श थे,
उसके विशालकाय दरवाज़े के.

बाहर का कोई रास्ता दिखा ही नहीं..

बस,
दिखता था मेरे हिस्से का कैनवस जैसा ,
थोडा सा आस्मां..


सुनायी पड़ती थी..
चलती फिरती,
अबदन..
..अशरीर..
आवाज़े,

कल्पना और आवाज़े.

ज़र्द आवाज़े,

जादूगरनी की किसी..
..जो खिला देगी कोई ज़हरीला फल..


मीठी आवाज़े,
राजकुमार के चूमने से,
ज़ी उठेगी राजकुमारी फिर से..


कई बार चाहा के,
फांद लूँ ये दरवाज़ा इन्ही आवाजो के सहारे..


मिल गयी अगर ,
इन आवाजो में रोशनी गर तो क्या होगा?


और गर मेरा अस्तित्व ,
न आ पाया धरती की ग्रेविटी में तो?

सर्द आवाज़े.
कांपती आवाज़े,

चेताती आवाज़े.
भरमाती आवाज़े,


सुना है,
शायद कोई नई धरती मिली है..




त्रिवेणी (पहली जनवरी की headlines)

नया दिन,नया साल,नई उम्मीदें .
हो रही हैं अब भी मादा भ्रूण हत्या,
गिद्धों  को बचाने की  पहल.