बुधवार, 7 अक्तूबर 2009


मेरे रेत के घरोंदे,

हर रात कौन तोड़ जाता है??

अक्सर सोचती,

हर सुबह,

नया घर बनाते हुए।

आज सुबह,

तुम्हारे पाँव पे मिट्टी लगी हुई देखी.........

20 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. घर ले के आ गयी थी कातिल को...
    जान जिबह तो होनी हीं थी.

    जवाब देंहटाएं
  3. आज सुबह,
    तुम्हारे पाँव पे मिट्टी लगी हुई देखी.........
    वाह क्या अन्दाज़ है. बेहद खूबसूरत.

    जवाब देंहटाएं
  4. Oh my god!! Creation is rocking... Wonderful work by you Raj.

    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. ओह!! बहुत उम्दा!! एक त्रिवेणी सा असर!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद खूबसूरत अंदाज़-ए-बयाँ.....

    जवाब देंहटाएं
  7. वाव ......... बहुत ही कमाल का लिखा है ....... लाजवाब अंदाज़ है .......

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम्हारे पाँव में मिटटी लगी देखी ...
    भावुक कर दिया आपकी रचना ने ...!!

    जवाब देंहटाएं
  9. समीर जी ने सही कहा है, ये एक त्रिवेणी ही है. कहने का अंदाज मगर उस शिल्प में नहीं है. सुंदर.

    जवाब देंहटाएं
  10. Sometimes few words are more expressive....

    gharonde toot jaane ka itna dard aaj tak nahi hua jitna tumhare paav par lagi mitti dekh kar hua.

    -Sheena

    जवाब देंहटाएं
  11. wow...Amazing one ...waah waah !!! great explanation in these few lines...

    जवाब देंहटाएं
  12. आज सुबह,

    तुम्हारे पाँव पे मिट्टी लगी हुई देखी.........
    इन पंक्तियों मे लक्षणा के खूबसूरत प्रयोग द्वारा अपनी बात कहे बिना पाठक को सब कुछ समझा देने की यह अदा आ्पकी रचना मे एकदम नयी और अद्भुत लगी.
    और हाँ इन पंक्तियों का आशावाद और कर्मयोग भी
    हर सुबह,

    नया घर बनाते हुए।

    जवाब देंहटाएं

...क्यूंकि कुछ टिप्पणियाँ बस 'टिप्पणियाँ' नहीं होती.