गुरुवार, 27 अक्टूबर 2011

बिल्कुल सीधे चलना सड़क के  मोड़ तलक....
फिर दायें...
...कि जैसे गली जुडती  है वहाँ,
वो जगह,
जहाँ गली के दोनों तरफ़ अशोक ...
बुतों से खड़े हैं,
वही पे धूल भरा...
...सामने का पहला मकां.
कि अब यही पहचान है उसकी कबसे,
गोया इंतज़ार कर रहा है बीते कई सालों से..
थोड़ा आगे..
किसी झरोखे में मद्धम सा दिया...
टिमटिमाता है सवेरे की अलसाई सी रोशनी में...
यूँ कि इक नज़र  उनीदीं आँखों की झाँक रहा हो उचक उचक के झरोखें से,
सुबह की पहली चाय से पहले उठा जो...
दिन भर फिर ऊँघता ही रहा...

एक मकान आम अमरूदों  के दरख्तों से घिरा...
चहचाहाता है सुबह होते ही,
चहचाहाता रहता है शाम होने तलक...
उसे ये  नाज़ है कि 
ज़िन्दगी बसी है तो बस उसी के घोंसलों में...
...वो एक मकान जो के घोसलों से मिल के बना है.
एक शर्मीला सा मकान अपनी ही बेल बूटों में छिपा.
घबराया सा...
सुबह पहली किरण से जाग जाता है...
 सुनहरी मकान ...
गली की आखिर में...
एक मकान बड़ा उदास सा है..
मन्दिर के बाहरवार..
..लकड़ियों की सीढ़ियों के ऊपर..
जरा झुका सा छज्जा..
गालों पर हाथ टिकाये..
..सोचता रहता हरदम..
...आम के बाग के पीछे...
गिरने को है जो मकान...
..अपने गुज़रे हुए कल लिए
बोने वाले की नीयत या मौसमों की मेहरबानी...
उसके आंगन के गुलाब अभी..महकते है...
ये मकान  कुछ भी तो बोलते नहीं...
फिर भी कुछ न कुछ कहते है...

13 टिप्‍पणियां:

  1. मकान बोले न बोलें, आपकी कविता बहुत कुछ कह गयी।

    जवाब देंहटाएं
  2. ये गली आँखों के सामने उभर आई...घरों के अपने हसीन किस्सों के साथ. कितनी जीवंत कहानियां हैं हर एक घर की...कुछ कहानियां थोड़ी विस्तार से लिखी जाएँ तो और भी अच्छा लगे.

    दर्पण का कमेन्ट कविता के नए आयाम खोलता है, एक नयी पगडण्डी निकलती है, वहीँ तुम्हारे घरों की गलियों के खत्म होने वाली जगह पर.

    बेहद खूबसूरत लिखा है डिम्पल...

    जवाब देंहटाएं
  3. बोने वाले की नीयत या मौसमों की मेहरबानी...
    उसके आंगन के गुलाब अभी..महकते है...
    ये मकान कुछ भी तो बोलते नहीं...
    फिर भी कुछ न कुछ कहते है...
    Behad sundar!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर कविता है... अरसे बाद कुछ दिल को छू लेने वाला लिखा है :) जितनी सुन्दर कविता है उतनी ही संदर दर्पण की टीप भी... सोने पे सुहागा टाइप :)

    लिखते रहा करो, खुशामद ना करवाया करो :)

    जवाब देंहटाएं
  5. ये मकान कुछ भी तो बोलते नहीं...
    फिर भी कुछ न कुछ कहते है...
    एहसास .. बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  6. उसके आंगन के गुलाब अभी..महकते है...
    ये मकान कुछ भी तो बोलते नहीं...
    फिर भी कुछ न कुछ कहते है...
    बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  7. ...यूँ कि हर घर कुछ कहता है……………अपने मे एक इतिहास छुपाये होता है।

    जवाब देंहटाएं
  8. एक शर्मीला सा मकान अपनी ही बेल बूटों में छिपा.
    घबराया सा...
    सुबह पहली किरण से जाग जाता है...

    sundar...

    ***punam***
    bas yun...hi...

    जवाब देंहटाएं
  9. ये मकान कुछ भी तो बोलते नहीं...
    फिर भी कुछ न कुछ कहते है...
    बिना बोले कह जाने वाली बात की अनुभूति से गुजरती कविता की सुन्दर यात्रा!

    जवाब देंहटाएं
  10. गुलज़ार साहब ने भी लिखा है .......ऐसे ही किसी मकान की बाबत .........जावेद साहब ने कई मर्तबा याद किया है फर्क सिर्फ फ्लेश्बेक का है ......ग़ालिब ने भी ....मकान वही रहते है बतोर गवाह शिफ्ट नहीं होते ...कुछ न कुछ छूटा रह जाता है सबका !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  11. ये मकान कुछ भी तो बोलते नहीं...
    फिर भी कुछ न कुछ कहते है...

    bahut sundar....

    जवाब देंहटाएं

...क्यूंकि कुछ टिप्पणियाँ बस 'टिप्पणियाँ' नहीं होती.