कई लम्हे बीते,
कई साल,
कई युग,
महायुग..
..पर वो अब भी वहीँ था.
जान बूझ के,
या फिर,
यूँ ही,
नहीं निकाल पाया उसे कभी,
ये भी नहीं जानता कि वो तुम्हारा था भी कि नहीं.
पर इस भ्रम में अब भी सहलाता हूँ,
उदास आँखों से.
उस बाल को ,
जो स्वेटर में बुना गया था तुमसे,
सपने बुनते बुनते..
* *
अच्छा था,
वो वक़्त,
जो गिर गया घडी से कही,
वो बदल गया,
इससे पहले कि मैं उठा पाती उसे.
हैरान होती थी..
..देख के..
सभी पंछी कहाँ जाते है,
हर सुबह डार में,
और लौटते है हर शाम एक साथ.
कैसे आखिर माँ से बनती है गोल रोटी.
कहाँ जा के गिरते होंगे टूट के तारे सभी.
कोई कोई शाम ,
आसमानी असमान का रंग लाल क्यूँ हो जाता है..
..अच्छा था वो वक़्त,
जब अच्छे बुरे का भेद नहीं पता था मुझे,
नहीं जानती थी गध और पध में अंतर ,
नहीं जानती थी तुमको और खुद को भी,
नहीं जानती थी तुम्हारा और अपना नाम,
पहचानती थी सब को रंगों से..
..आज बदले वक़्त में जाना,
बस,
खुद के सिवा ,
सब सब को जानते है,
सूरज दिन को जानता है,
चाँद रात को,
मैं तुम्हे और तुम मुझे..
गुरुवार, 31 दिसंबर 2009
शनिवार, 26 दिसंबर 2009
कहता है,
बरसो से नहीं सो पाया,
ज़ी भर के वो.
या फिर,
इक लम्बी सकून भरी नींद.
सोयेगा इस वीकेंड पे,
देर तक.
थक जाता है मशीनों के साथ जागते जागते,
बरसो से नहीं सो पाया है.
पर सोया रहता है,
अक्सर तब वो..
जब बातें करता है,
बेमतलब की.
जब हँसता है जरा जरा सी बात पे,
या बिना बात के रो देता है.
जब खोया रहता है किसी और दुनिया में,
जब यही होता है पर नहीं होता है.
तब वो सोया रहता है....
कितना कुछ निकल जाता है,
उसके आगे से,
पर वो कहा देख पता है वो सोया रहता है.
नहीं जानता खाने में कितना स्वाद था.
भगवान् को याद किया था जब,
तो नाम लिया था उसका कि नहीं.
सोया रहता है वो,
मेरे और तुम्हारे अंदर .
बरसो से नहीं सो पाया हूँ...
बरसो से नहीं सो पाया,
ज़ी भर के वो.
या फिर,
इक लम्बी सकून भरी नींद.
सोयेगा इस वीकेंड पे,
देर तक.
थक जाता है मशीनों के साथ जागते जागते,
बरसो से नहीं सो पाया है.
पर सोया रहता है,
अक्सर तब वो..
जब बातें करता है,
बेमतलब की.
जब हँसता है जरा जरा सी बात पे,
या बिना बात के रो देता है.
जब खोया रहता है किसी और दुनिया में,
जब यही होता है पर नहीं होता है.
तब वो सोया रहता है....
कितना कुछ निकल जाता है,
उसके आगे से,
पर वो कहा देख पता है वो सोया रहता है.
नहीं जानता खाने में कितना स्वाद था.
भगवान् को याद किया था जब,
तो नाम लिया था उसका कि नहीं.
सोया रहता है वो,
मेरे और तुम्हारे अंदर .
कब जागेगा वो ?
जो कहता है,बरसो से नहीं सो पाया हूँ...
सोमवार, 21 दिसंबर 2009
किनारे पे गिरा पड़ा था वो,
ऐसे नहीं होनी थी उसकी मौत.
किसी ने,
बेवजह मार गिराया था उसे
या कोई बड़ी वजह रही हो,
या कोई बड़ी वजह रही हो,
जैसे,
रास्ता कम पड़ा होगा किसी की highway रफ़्तार के लिए,
रास्ता कम पड़ा होगा किसी की highway रफ़्तार के लिए,
या,
कोई तूफ़ान, नयी फसलों की सोच का.
जड़ तक को भी निकाल दिया था.
पहले,
शायद,
बहुत देर तक.
ज़मीन खोदी गयी थी उसकी,
उसकी जड़ों पे बैठ के.
इक परिंदा कोइ उदास गीत गा रहा था.
चला जायेगा ये भी
किसी नये पेड़ की खोज में
रह जाएगी तो बस समतल सपाट खोखली ज़मीन
कोइ निशां तक न होगा,
चला जायेगा ये भी
किसी नये पेड़ की खोज में
रह जाएगी तो बस समतल सपाट
कोइ निशां तक न होगा,
कि कोई यहाँ पे कभी रहा होगा.
और इस तरह.
नयी पीढ़ी के पंछी न जान पायेंगे,
और न ही 'वो पंछी' दे पायेगा गवाही...
...अगर रहा तो.
बुधवार, 16 दिसंबर 2009
ऑडिटोरियम से आ रही थी कुछ आवाजें.
दूर से ही,
दिखाई दे रहे थे.
सफ़ेद सलवार सूट,
और...
सफ़ेद मलमल के दुपट्टे,
मैं,
मैं,
चुपचाप से,
शामिल हो गयी...
उन सब में.
शांति थी सब तरफ.
बस,
कॉरीडोर में आवाज़ें थीं...
कॉरीडोर में आवाज़ें थीं...
चलने से मेरे.
हिस्ट्री की टीचर ने,
चश्मे के ऊपर से...
मुझे घूर के देखा.
और,
बंद हो गयी,
खुद ही,
मेरे जूते की ठक ठक .
मैं,
अपनी पसंदीदा जगह पर थी.
इमली के पेड़ के नीचे.
जिसके,
इमली के पेड़ के नीचे.
जिसके,
नाज़ुक तने से टेक लगाकर,
मैं अक्सर देखती थी...
मैं अक्सर देखती थी...
सामने के बाग़ में टहलते मोरों को.
और,
और,
तोड़ती रहती थी...
घास के तिनके,
बेख्याली में.
कहाँ गयी वो आवाज़ें...
जो,
अभी तक तो...
हंसती,
खिलखिलाती,
मेरे पास बैठी थीं.
मेरे पास बैठी थीं.
कुछ इक,
दूर.....
किताबों में गुम थीं.
कई,
कई,
गुज़री थीं...
मेरे पास से,
हाथ हिला के,
मुस्कुरा के
कहाँ गयी सब आवाज़ें??
मैंने हर डेस्क पे ढूँढा,
मैंने हर डेस्क पे ढूँढा,
कोइ भी नहीं यहाँ तो.
कभी लिखा था,
पेन से...
खुरच खुरच के...
अपना नाम.
कितने नाम,
आज भी थे वहां,
और मैं भी.
इक डेस्क पे पड़ा था,
मेरा हिंदी का परचा,
जिसमे मैंने लिखे थे,
जिसमे मैंने लिखे थे,
पूछे शब्दों के अर्थ,
प्यार का अर्थ मनुष्यता
और उम्मीद का भविष्य.
दोनों ही...
और उम्मीद का भविष्य.
दोनों ही...
गलत कर दिए गये थे.
बेचैन हो के,
गेट की तरफ दौड़ती हूँ,
रास्ता रोक लेता है,
रास्ता रोक लेता है,
इक आँख वाला
'गंगा राम गेट कीपर'
मांगता है,
मुझसे,
मेरा,
'आई कार्ड'
जो आज,
मैं लाना भूल गयी.
फिर चल देती हूँ,
फिर चल देती हूँ,
हॉस्टल की तरफ ,
वार्डन के साईन जो लेने हैं,
कि,
मैं,
हॉस्टलर नहीं डेस्कालर हूँ.
ऑडिटोरियम से आ रही थी अब तालियों की आवाज़.
ऑडिटोरियम से आ रही थी अब तालियों की आवाज़.
सोमवार, 7 दिसंबर 2009
बहुत दूर कही हूँ ख़ुद से,
किसी अनंत खोज में।
सुनती हूँ अनगिनत आवाजों में से,
इक महकती आवाज़...
देखती हूँ
इक चेहरा
करोडो जुगनू भी फीके जिसके आगे....
चाहती हूँ
इक पाक,नाज़ुक ,स्पर्श...
इक अंतहीन खोज है शायद...
पत्थर थी कभी मैं,
तेरे छूने से जी उठी थी....
मीरा भी रही हूँ शायद कभी,
विष के प्याले
कितने युगों से पी रही हूँ ....
अभी भी पड़े है
इंतजार के न जाने कितने जन्म....
तूं चला जो गया इस बार भी
बिना मिले ही मुझे......
बहुत शोर सा उठता है मेरी रूह से।
फ़िर तड़प के खामोश हो जाती है।
कोई जहाज़ मेरी छत से गुजरा है अभी...
किसी अनंत खोज में।
सुनती हूँ अनगिनत आवाजों में से,
इक महकती आवाज़...
देखती हूँ
इक चेहरा
करोडो जुगनू भी फीके जिसके आगे....
चाहती हूँ
इक पाक,नाज़ुक ,स्पर्श...
इक अंतहीन खोज है शायद...
पत्थर थी कभी मैं,
तेरे छूने से जी उठी थी....
मीरा भी रही हूँ शायद कभी,
विष के प्याले
कितने युगों से पी रही हूँ ....
अभी भी पड़े है
इंतजार के न जाने कितने जन्म....
तूं चला जो गया इस बार भी
बिना मिले ही मुझे......
बहुत शोर सा उठता है मेरी रूह से।
फ़िर तड़प के खामोश हो जाती है।
कोई जहाज़ मेरी छत से गुजरा है अभी...

दर्द कम हो जाता है,
अगर बाँट ले तो...
तुमने और मैंने भी बांटा इसे
पर ये और बढ़ गया जाने कैसे
मिल के असीम हो गया शायद
आओ चुनके देखे अपने अपने दर्द
पहचान लो तुम अपना दर्द और मैं अपना...
रंग देखे है तुमने दर्द के?
कितनो ने लिखा है दर्द?
और कितना लिखा है न?
मगर पढ़ा है किसी ने इसे?
हाँ ...उस विरहन ने पढ़ा है,
जब भी उद्धव विकल्प हुआ,
उस आत्मा ने पढ़ा
जो भ्रमर गीत गाती रह गयी जन्मान्तर....
उस शरीर ने जो अवयक्त रहा...
पढ़ पाओगे इसे?
आज तुम्हारे लिए इसे लिखा है मैंने।
और तुम हर हरफ पढ़ना इसका...
जब तक की ये अनूनादित न हो...
आख़िर एक ही तो है,
मेरी रचना...
और तुम्हारा पढ़ना...
आखिर एक ही तो है मैं और तुम...
आखिर हमारा दर्द भी एक ही है...
थोडी दूरी है बस...
समय वाकई चोथा आयाम है......
रविवार, 6 दिसंबर 2009
कोई कोई नज़्म,
उलझ जाती है...
शब्दों के हेर फेर में.
या बढ़ नहीं पाती,
शुरू होने के बाद.
किसी,
शब्द के अभाव में,
और...
ख्यालों में ही दम तोड़ देती है अक्सर.
आधी अधूरी कोई नज़्म,
किसी,
अधूरे,
...रिश्ते कि तरह,
आओ...
संभाल के रख दें,
इस नाज़ुक से रिश्ते को,
किसी,
दराज़ में छुपा कर,
और भूल जाएँ इसे रख कर...
हमेशा के लिए.
शायद कुछ नज्में,
कुछ रिश्ते,
और कुछ लोग हमेशा रहते हैं...
आधे अधूरे.
उलझ जाती है...
शब्दों के हेर फेर में.
या बढ़ नहीं पाती,
शुरू होने के बाद.
किसी,
शब्द के अभाव में,
और...
ख्यालों में ही दम तोड़ देती है अक्सर.
आधी अधूरी कोई नज़्म,
किसी,
अधूरे,
...रिश्ते कि तरह,
आओ...
संभाल के रख दें,
इस नाज़ुक से रिश्ते को,
किसी,
दराज़ में छुपा कर,
और भूल जाएँ इसे रख कर...
हमेशा के लिए.
शायद कुछ नज्में,
कुछ रिश्ते,
और कुछ लोग हमेशा रहते हैं...
आधे अधूरे.
अग्नि परीक्षा
एक वक्त था
तुम आज़माना चाहते
तो आज़मा लेते।
के इतनी शिद्दत से शायद ही
तुम्हे किसी ने
कभी चाहा हो।
पर अब...
मैं कोई अग्नि परीक्षा नही दूंगी.
मैं कोई अग्नि परीक्षा नही दूंगी.
कह के मैं उदासी की धरती में,
चुपचाप समा जाती हूँ.
मंगलवार, 1 दिसंबर 2009
रात फिर,
समन्दर से हुई बात...
वो कहता रहा,
मीठी हो...
शीतल हो....
आखिर ,
क्यूँ मिलती हो मुझमे?
क्यूँ न ऐसा हो,
आज़ाद बहो,
और तुम,
खुश भी रहो....
क्या समझाऊं उसे?
आज़ाद बहूँ??
ओर खुश भी रहूँ??
तब जबकि,
मेरा मिलना उससे,
मेरी आदत नहीं,
मेरी नियति है....
मेरा मिलना उससे तय है,
सदियो से,
युगों युगों से.....
न बहूँ अगर,
रुक जाऊ जो मैं....
मर जाउंगी....
तलछट में पड़ी,
मिट्टी ही बस रह जाउंगी.....
तो इसलिए,
नदी को समन्दर में समाना ही होगा....
मेरा होना,
मेरे बहने में ही है,
ओर यही मेरे लिए,
सुखकर है, हितकर है
और हाँ,
यही नियति भी है......
*************
समन्दर से हुई बात...
वो कहता रहा,
मीठी हो...
शीतल हो....
आखिर ,
क्यूँ मिलती हो मुझमे?
क्यूँ न ऐसा हो,
आज़ाद बहो,
और तुम,
खुश भी रहो....
क्या समझाऊं उसे?
आज़ाद बहूँ??
ओर खुश भी रहूँ??
तब जबकि,
मेरा मिलना उससे,
मेरी आदत नहीं,
मेरी नियति है....
मेरा मिलना उससे तय है,
सदियो से,
युगों युगों से.....
न बहूँ अगर,
रुक जाऊ जो मैं....
मर जाउंगी....
तलछट में पड़ी,
मिट्टी ही बस रह जाउंगी.....
तो इसलिए,
नदी को समन्दर में समाना ही होगा....
मेरा होना,
मेरे बहने में ही है,
ओर यही मेरे लिए,
सुखकर है, हितकर है
और हाँ,
यही नियति भी है......
*************
शुक्रवार, 27 नवंबर 2009
आज,
कच्चे पक्के रास्तों से गुजरना हुआ.
सब वैसा ही था.
आज भी,
'ब्लैक बोर्ड' पे लिखा सवाल,
नहीं निकला मुझसे.
मेरी झुकी गर्दन...
झुकी निगाहों पे...
चुभी,
...कई हंसती आँखे.
कई होंठ बुदबुदाये,
''पागल''
इतना आसान सवाल भी नहीं जानती.
नहीं जानते...
मुझे कितनी जरुरत है दुआओ की?
मेरी पेंटिंग की कॉपी में ...
मिला पहला 'गुड',
अभी भी फीका नहीं पड़ा था.
चलते चलते चुभा,
कुछ पांव में.
मेरी टूटी पायल थी.
जिसे,
कभी फैंक नहीं पाई मैं...
वो 'पत्थर' जिन्हें टकरा के....
निकलती थी चिंगारिया,
ज्यो के त्यों पड़े थे.
मैंने उठाया ....
महकते हुए कागज़ पे
लिखा 'इक नाम'.
मुट्ठी में दबा के फैंक दिया उन रास्तो पे कही.....
जहा चीज़े पड़ी रहती है बरसों तक.....
'ज्यूं' की 'त्यूं' .....
पीछे पलट के देखने के मोह को रोका.......
आसमां की ओर देख के....
बस इतना कहा,
खुदाया.......
''मेरी रूह टिक जाए बस अपनी जगह"
कच्चे पक्के रास्तों से गुजरना हुआ.
सब वैसा ही था.
आज भी,
'ब्लैक बोर्ड' पे लिखा सवाल,
नहीं निकला मुझसे.
मेरी झुकी गर्दन...
झुकी निगाहों पे...
चुभी,
...कई हंसती आँखे.
कई होंठ बुदबुदाये,
''पागल''
इतना आसान सवाल भी नहीं जानती.
नहीं जानते...
मुझे कितनी जरुरत है दुआओ की?
मेरी पेंटिंग की कॉपी में ...
मिला पहला 'गुड',
अभी भी फीका नहीं पड़ा था.
चलते चलते चुभा,
कुछ पांव में.
मेरी टूटी पायल थी.
जिसे,
कभी फैंक नहीं पाई मैं...
वो 'पत्थर' जिन्हें टकरा के....
निकलती थी चिंगारिया,
ज्यो के त्यों पड़े थे.
मैंने उठाया ....
महकते हुए कागज़ पे
लिखा 'इक नाम'.
मुट्ठी में दबा के फैंक दिया उन रास्तो पे कही.....
जहा चीज़े पड़ी रहती है बरसों तक.....
'ज्यूं' की 'त्यूं' .....
पीछे पलट के देखने के मोह को रोका.......
आसमां की ओर देख के....
बस इतना कहा,
खुदाया.......
''मेरी रूह टिक जाए बस अपनी जगह"
मंगलवार, 24 नवंबर 2009
बड़ा गरूर था उसे...
प्यार पे अपने....
ज़ी कहा पाउंगी..
बिछड़ के....
....नीर से...
बिछड़ के....
....नीर से...
...मर ही जाउंगी...
कहती थी अक्सर....
आज तड़प तड़प के,
किनारे पे दम तोडा उसने....
इक आस सी ...खुली आँखों में...
अब भी थी बाकी...
किसी अधूरे ख्वाब के जैसी...
समन्दर होता तो,
लहर ले लेती आगोश में उसको...
वो दरिया था...
...मजबूर....
अपने ही किनारों में बंधा.......
वो दम तोडती रही....
वो बहता रहा......
**********************************************
थोडा सा ही तो पढ़ा था उसे.....
पर कई बार....
....बहुत ध्यान से.....
कही कुछ छूट न जाये.....
फिर भी जितनी बार पढ़ा....
नये अर्थ मिले....
जैसे आईने में अक्सर...
बदल जाते है चेहरे....
जैसे आईने में अक्सर...
बदल जाते है चेहरे....
वो इंसान था
मगर....
मगर....
फलसफे जैसा..
*******************
न जाने कैसे...
.....अचानक ...
ज़िन्दगी का इक सिरा ...
..हाथ में आ गया...
.....सोचा....
क्यूँ न कुछ हिस्सा फिर से बुन लूँ.......
उधेडा.....
तो उधडती चली गयी...
न जाने क्यूँ....
...मैं बुन नहीं पाई....
जीने जैसे हालात कभी........
*******************
न जाने कैसे...
.....अचानक ...
ज़िन्दगी का इक सिरा ...
..हाथ में आ गया...
.....सोचा....
क्यूँ न कुछ हिस्सा फिर से बुन लूँ.......
उधेडा.....
तो उधडती चली गयी...
न जाने क्यूँ....
...मैं बुन नहीं पाई....
जीने जैसे हालात कभी........
गुरुवार, 19 नवंबर 2009
तुम पहले पुरुष हो...
और मैं पहली स्त्री...
ऐसा कुछ याद तो नहीं पड़ता...
मैं भूल गयी हूँ,
ऐसा भी नहीं है....
ये प्यार भी नहीं है,
पहला पहला....
कई सदियो तक का सफ़र...
और फिर पहुंचा है हम तक....
जब होगा इक नया युग..
तब भी...
किसी पूर्व से निकलेगा कोइ नया सूरज,
और छिप जायेगा किसी नए पश्चिम में......
फिर छिड़ेगा पहली बारिश का अनहद नाद....
तब भी...
अवशेष दबे होंगे प्यार के,
किसी नज़म के तले..
कही कही होंगे निशाँ किसी दर्द के,
दबे पांव चलने के....
आँखे भी नम होंगी ज़रा ज़रा सी बात पर.....
मिल जायेगी कही दुबक के बैठी हुई मुस्कान भी......
वो नया युग होगा....
मैं पहली स्त्री हूँगी...
और तुम पहले पुरुष......
और मैं पहली स्त्री...
ऐसा कुछ याद तो नहीं पड़ता...
मैं भूल गयी हूँ,
ऐसा भी नहीं है....
ये प्यार भी नहीं है,
पहला पहला....
कई सदियो तक का सफ़र...
और फिर पहुंचा है हम तक....
जब होगा इक नया युग..
तब भी...
किसी पूर्व से निकलेगा कोइ नया सूरज,
और छिप जायेगा किसी नए पश्चिम में......
फिर छिड़ेगा पहली बारिश का अनहद नाद....
तब भी...
अवशेष दबे होंगे प्यार के,
किसी नज़म के तले..
कही कही होंगे निशाँ किसी दर्द के,
दबे पांव चलने के....
आँखे भी नम होंगी ज़रा ज़रा सी बात पर.....
मिल जायेगी कही दुबक के बैठी हुई मुस्कान भी......
वो नया युग होगा....
मैं पहली स्त्री हूँगी...
और तुम पहले पुरुष......
सोमवार, 16 नवंबर 2009
रुक गयी...
छींक यूँ आते आते मुझको.....
तूं रह गया......
याद करते करते मुझको....
किसी और ख्याल ने,
रास्ता तेरा काटा होगा.......
दैनिक राशिफल-
आज कोइ शुभ समाचार मिलेगा.....
*************************
मोती यादो के भी पिरोये है जिनमे..
टूटते नहीं अब वो प्यार के रिश्ते..
कई साल लगे थे चीन की दीवार बनने में....
छींक यूँ आते आते मुझको.....
तूं रह गया......
याद करते करते मुझको....
किसी और ख्याल ने,
रास्ता तेरा काटा होगा.......
दैनिक राशिफल-
आज कोइ शुभ समाचार मिलेगा.....
*************************
मोती यादो के भी पिरोये है जिनमे..
टूटते नहीं अब वो प्यार के रिश्ते..
कई साल लगे थे चीन की दीवार बनने में....
बुधवार, 4 नवंबर 2009

कई बार हटाया,
फ़िर आ ही जाते है....
दीवार के इस कोने में...
कभी उस कोने में....
महीन महीन,
कितने भी हटाओ...
आज या कल,
ये फ़िर होंगे....
ज़हन की दीवारों पे,
यादो के जाले......
**************
टूट भी नही पाता,
और जुड़ता भी नही....
सिमटता भी नही किसी तरह...
बिखरता भी नही है....
मेरा और तुम्हारा रिश्ता,
सदियो से लगी खुलती ही नही,
कई बार तुमने तोड़नी चाही
कई बार मैंने भी...
बड़ी पेचीदा गांठे है इसकी....
सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

कुछ अनजाने चेहरे,
आईने के
इस पार,
कुछ उस पार.....
बीच में कुछ मीठी,
और कभी तलख होती आवाजे।
कुछ सौदे
उन सपनो के
जिनकी कोई EXR date नही।
कि कब टूट जाए।
कुछ पता नही इक latent demand की तरह।
net की दुनिया है॥
E-business है इश्क अब....
वो दरिया था जिसके किनारे बैठी रही कि भिगो देगा मुझे,
वो समुंदर होता तो लहरे उसकी भिगो जाती मुझे ।
पानी के छींटे मार ले के ये आँखे खुलें..
शनिवार, 17 अक्टूबर 2009
त्रिवेणी
वो ख़याल है कि हकीकत है कोई सबूत नही,
मेरी नज़मो में मगर वो बसता है ,
खुदा को देखा तो नही किसी ने भी।
अहसास तो था कि यादें बेतरतीब है,
हंसाते हंसाते रुला देती है मूझे ,
अलमारी खोली तो सब कपड़े बाहर गिर पड़े।
मैंने सुना नही तुम्हे कई दिन से,
शायद तुम कुछ बोले भी नही हो,
बाहर पटाको का शोर बहुत है.
वो ख़याल है कि हकीकत है कोई सबूत नही,
मेरी नज़मो में मगर वो बसता है ,
खुदा को देखा तो नही किसी ने भी।
अहसास तो था कि यादें बेतरतीब है,
हंसाते हंसाते रुला देती है मूझे ,
अलमारी खोली तो सब कपड़े बाहर गिर पड़े।
मैंने सुना नही तुम्हे कई दिन से,
शायद तुम कुछ बोले भी नही हो,
बाहर पटाको का शोर बहुत है.
शनिवार, 10 अक्टूबर 2009

उगता सूरज नहीं देख पाई कभी,
पर कल्पना कई बार की है।
डूबते सूरज के पीछे पीछे चलती हूँ,
जब डूब जाता है तो लौट आती हूँ।
कही वो भी कोई उगता सूरज तो नहीं है?
तुम कहते हो चलो रोंप देते है,
गुलमोहर के पेड़ सडको के दोनों तरफ़।
ताकि आने वाली पीढिया कर सके,
इश्क की बातें इनके नीचे।
मैं पूछती हूँ पिछली पीढियो ने ,
ये क्यूँ नहीं रोपे ???
उसके आने की खुशी और दुःख है उस पुल का।
जो बन रहा है मेरे शहर के दरवाजे पर।
वो आयेगा तो क्या सोचेगा,
कैसा बिखरा उखडा सा है शहर इसका???
सदस्यता लें
संदेश (Atom)