जादूगरनी रात जिस तरह
सम्मोहित करती है
उजालो को
ठीक उसी तरह
तुम्हारा अक्स
मेरे वजूद पर छा जाता है.
तुम्हीं कहो
कहाँ ढूँढूं तुम्हें
कि रात भूल से भी
नहीं छोड़ा करती अपनी परछाई कभी
ये इत्तफाक था या लाज़मी ?
कि
तुम वक़्त का
इक नन्हा सा टुकड़ा
जब कर रहे थे मेरे नाम
तभी बिरह के अनगिनत पल
सेंध लगा रहे थे वहीँ
मैं इक इक निशान पे
रख देती लफ़्ज़ों को
और तय कर लेती फासले सारे
उड़ते पंछिओं के
पैरों के निशां नहीं हुआ करते.
मुझे अब तक नहीं मालूम
कि उस दिन
तुम्हारी आँखे
हँसती थी
बोलती थी
या फिर उदास सी थी..
सुना है सड़क के
उस हिस्से पे
धूप में
बेमौसमी बारिश
हुआ करती है इन दिनों.
जहाँ कुछ पल
ठिठके थे तुम
जाते जाते.
जहाँ कुछ पल
ठिठके थे तुम
जाते जाते.
तुम्हारे
वहीँ होने का भ्रम
हिलते हाथ, मुड़ती पीठ
दिखती है मुझे अब भी
आँख झपकते ही
तुम्हें न पा कर वहां
मैं अचानक रो देती हूँ
मैं अचानक रो देती हूँ
जबरन रोके भी पानी
भला कहाँ रुकते है.
तेरे जाने के बाद
ढूँढती रहती हूँ
अमर बेल की जडें
जिस्म की मिट्टी में
तुम्हारी आवाज अब भी
लिपटी हुई है..